भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ चिखली रोड पर 2 किसानों की 15 एकड़ गेहूं के खड़ी फसल में आग लगने से किसानों का लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
अन्नदाता की मेहनत खाक, आग लगने से 15 एकड़ में लगी गेहूं की फसल स्वाहा - गेहूं की फसल जलकर हुई खाक
राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरागढ़ चीचली रोड पर 2 किसानों के 15 एकड़ जमीन में आग लगने से खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है, जहां पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
आग से 15 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक
बता दें कि लॉकडाउन के चलते किसानों को अपनी फसल कटवाने के लिए हार्वेस्टर तक भी नसीब नहीं हो पा रहे हैं, जिसके चलते कई जगहों पर गेहूं के फसलों में आग लगने की वारदात सामने आ रही है. हालांकि मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया है और किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
वहीं कुछ दिन पहले बैरसिया में भी गेहूं के खेतों में आग लगने का मामला सामने आया था, जिसमें किसानों को लाखों का नुकसान हुआ था.
Last Updated : Apr 8, 2020, 9:53 PM IST