मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना से जंग जीतकर 145 लोग लौटे अपने घर, अब भी 1,657 मरीजों की इलाज जारी - भोपाल न्यूज

भोपाल में कोरोना संक्रमण को मात देकर 145 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए है. अब तक 6072 पॉजिटिव मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. जबकि 1,657 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

covid center, bhopal
कोविड सेंटर, भोपाल

By

Published : Aug 13, 2020, 4:05 AM IST

भोपाल| मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहा है. राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है. इसी क्रम में बुधवार को भोपाल से 145 करोना संक्रमित मरीज कोरोना को हराकर अपने घर लौट गए हैं. इनमे से चिरायु अस्पताल से 33 साथ ही राजधानी के और भी अलग-अलग अस्पताल में मरीज शामिल है.

चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अजय गोयनका डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी है, होम क्वॉरेंटाइन होने के दौरान उन्हें घर पर ही आइसोलेट रहने और अच्छे खानपान और इम्यूनिटी बढ़ाने वाली वस्तुओं के सेवन करने की सलाह दी गई है. उन्होंने कोरोना की मौत देखकर स्वस्थ हो चुके मरीजों से कहा है कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर ना सिर्फ हम कोरोना को हरा सकते हैं, बल्कि अपने जीवन को अधिक बेहतर बना सकते हैं .

बता दे कि राजधानी भोपाल में बुधवार को 91 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 7,961 हो गई है. भोपाल में बुधवार को 6 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में बुधवार को 145 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 232 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 6072 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1,657 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details