भोपाल में मिले 145 नए पॉजिटिव मरीज, CRPF के 9 जवान हुए संक्रमित
09:48 July 24
भोपाल में कोरोना विस्फोट
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस तबाही मचा रहा है. आज भोपाल में 145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार 124 हो गई है. भोपाल में अब तक 149 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अभी तक 3 हजार 271 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल भोपाल में 1 हजार 381 मरीज एक्टिव हैं. आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सीआरपीएफ कैंपस के 9 जवान एक साथ संक्रमित पाए गए हैं. बैरसिया तहसील कार्यालय से भी चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही K11 172 बटालियन से भी एक जवान संक्रमित हुआ है. इसके अलावा डीआईजी स्टाफ का भी एक कर्मी पॉजिटिव पाया गया है.
वहीं पंचशील नगर में रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिसमें एक 5 महीने की बच्ची भी शामिल है. इसके अलावा शहर के शाहजहानाबाद, जहांगीराबाद, साकेत नगर, शिवाजी नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, बागसेवनिया, अरेरा कॉलोनी, कोहेफिजा, अशोका गार्डन समेत कई क्षेत्रों से संक्रमित मिले हैं.
भोपाल में 209 मरीज होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं. शहर में अब तक संक्रमण से 149 मरीजों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई है. वहीं अगर गुरुवार की बात करें, तो राजधानी में 131 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4,800 हो गई थी. भोपाल में गुरुवार को 4 मरीजों की मौत हुई थी. जबकि राजधानी में गुरुवार को 76 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं.