भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर 143 नए पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 9,028 हो गई है. वहीं अभी तक 254 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही राजधानी में 7,156 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1375 मरीज अभी भी एक्टिव हैं.
इन इलाकों से मिले नए संक्रमित मरीज
नए कोरोना संक्रमितों में शहर के श्यामला हिल्स से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जहांगीराबाद क्षेत्र से 5 सदस्य भी संक्रमिक पाए गए हैं. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित निकले हैं. वहीं अरेरा कालोनी से चार लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें एक ही परिवार के दो सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही एमपीईबी कॉल सेंटर से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. वहीं मैनिट क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती 5 संदिग्धों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.