मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग के गर्भवती होने पर हुआ रेप का खुलासा, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज - भोपाल अरेरा हिल्स में रेप

अरेरा हिल्स थाना इलाके में नाबालिग के गर्भवती होने पर उसके साथ हुए बलात्कार का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

14 year old minor girl become pregnant after rape in bhopal
अरेरा हिल्स थाना

By

Published : Jan 29, 2021, 5:25 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 6:49 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला अरेरा हिल्स थाना इलाके का है, जहां 7वीं क्लास की छात्रा के साथ एक युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामले का पता तब चला जब लड़की गर्भवती हो गई.

बताया जा रहा है आरोपी लंबे समय से नाबालिग को घर में अकेला पाकर अपनी हवस का शिकार बना रहा था. आरोपी ने पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी. मामले की शिकायत के बाद अरेरा हिल्स पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

नाबालिग के गर्भवती पर हुआ रेप का खुलासा

गर्भवती होने के बाद हुआ खुलासा

मामला अक्टूबर माह का बताया जा रहा है, जब नाबालिग को आरोपी ने अकेला घर में पाया था और घर में घुसकर छेड़छाड़ कर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. उसी दौरान नवंबर माह में भी नाबालिग से जबरदस्ती की थी.

नाबालिग के पेट में उठा था दर्द

नाबालिग ने घर में बीते दिन पेट दर्द की शिकायत की तो परिजन उसको 1250 हॉस्पिटल इलाज के लिए लेकर गए. जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि नाबालिग गर्भवती है, जिसके बाद अस्पताल ने उसे गौरवी सेंटर भेजा, जिसके बाद गौरवी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया.

3 दिन में 3 मामले आए सामने

  1. पहला मामला राजधानी भोपाल के शाहपुरा से सामने आया जहां 14 वर्षीय नाबालिग को सोशल मीडिया से दोस्ती कर अपनी हवस का शिकार बनाया गया
  2. दूसरा मामला राजधानी के हबीबगंज से सामने आया जहां 17 वर्षीय नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया गया
  3. तीसरा मामला की राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स थाने से सामने आया जहां 14 वर्षीय नाबालिग के गर्भवती होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है

भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद लगातार प्रदेश भर में महिलाओं के और बच्चियों के सम्मान के लिए सम्मान कार्यक्रम और जागरूकता अभियान किए जा रहे हैं, लेकिन राजधानी भोपाल में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

Last Updated : Jan 29, 2021, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details