मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंडर-23 टीम में खेलेंगी राजधानी की सौम्या, एमपी महिला टीम का हैं हिस्सा - Chief Coach Suresh Chenani

राजधानी भोपाल की क्रिकेटर सौम्या तिवारी अब मध्य प्रदेश की अंडर 23 टीम में खेलेंगीं. जो मध्य प्रदेश महिला टीम का भी हिस्सा हैं. कोच ने कहा कि इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी सौम्या को पूरा मौका मिलेगा.

Soumya will play in the Under 23 team
अंडर 23 टीम में खेलेगी सौम्या

By

Published : Feb 5, 2020, 6:56 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल की हौनहार क्रिकेटर सौम्या तिवारी अब मध्य प्रदेश की अंडर 23 टीम में खेलेंगीं. हिमाचल के ऊना में चल रहे टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के 4 वर्ष हो चुके हैं. जिसमें आगे खेले जाने वाले मैच के लिए सौम्या को बुलाया गया है. सौम्या मध्य प्रदेश महिला टीम का भी हिस्सा है. साथ ही वह अंडर 16 मध्य प्रदेश टीम की कप्तान भी हैं.

अंडर 23 टीम में खेलेगी सौम्या


सौम्या प्रदेश की पहली ऐसी खिलाड़ी है जो महिला वर्ग के चारों फॉर्म अंडर16, अंडर19, अंडर23 और सीनियर विमेंस में खेल रही है. सौम्या के परफॉर्मेंस के बारे में उनके चीफ कोच सुरेश चेनानी ने बताया कि सौम्या अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं. उनकी कप्तानी में अंडर 16 टीम सेंट्रल जोन चैंपियन बनी.


पिछले सभी मैचों में सौम्या ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है और उसकी तैयारी पिछले 1 साल से चल रही है. उसकी इसी तैयारी को देखते हुए, उसे पहले सीनियर खिलाड़ी में लिया गया था. अंडर-23 में टीम अच्छा परफॉर्म करें इसलिए मैनेजमेंट ने उसे आगे होने वाले मैचों में खिलाने का निर्णय लिया है. कोच ने कहा कि पहले जब सौम्या गई थी, तो उसे उन्हें प्लेइिंग 11 में खिलाया गया था, लेकिन उसे खेलने का सही मौका नहीं मिला. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी को पूरा मौका मिलेगा .


बता दें 14 वर्षीय सौम्या पिछले 3 सालों से क्रिकेट खेल रही है. बतौर कोच सौम्या में देश के लिए खेलने की काबिलियत है. उसकी फील्डिंग भी बहुत अच्छी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details