मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयनित हुए 14 खिलाड़ी, आर्मी पोलो राइडिंग क्लब में लेंगे हिस्सा - राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हुए चयनित हुए 14 खिलाड़ी

दिसंबर के महीने में दिल्ली में जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है. जिसमें भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के 14 घुड़सवारों अपनी जगह बना ली है.

Junior National Horse Riding Competition
घुड़सवाली प्रतियोगिता

By

Published : Nov 24, 2020, 3:02 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के 14 घुड़सवारों ने मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी भोपाल में अपनी जगह बना ली है. दो दिवसीय रीजनल इक्वेस्ट्रियन लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ कर लिया है. जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता दिल्ली स्थित आर्मी पोलो राइडिंग क्लब में 20 से 30 दिंसबर तक आयोजित होगी. जिसमें भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के 14 घुड़सवारों अपनी जगह बना ली है.

मध्‍यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी

रीजनल में भाग लेकर बनाई जगह-

मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकेडमी के 14 घुड़सवारों ने 22-23 नवंबर को आयोजित हुई. रीजनल इक्वेस्ट्रीय लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग केटेगरी में दिल्ली के आर्मी पोलो राइडिंग क्लब में 20 दिंसबर से 30 दिंसबर तक होने वाली जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है.

इन ग्रुप के घुड़सवार हुए चयनित

जूनियर ग्रुप के 7,चिल्ड्रन ग्रुप-2 के 3 और चिल्ड्रन ग्रुप-1 के 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जूनियर ग्रुप में एकेडमी के खिलाड़ी उमर अली,मीरा मलैया और हीरल जोशी ने डे.ए साज, आदर्श राठौर,अंशदीप सिंह बिंद्रा, आदित्य आयुष सिंह और राजू सिंह ने डे.ए साज और जम्पिंग में क्वालीफाइ किया. चिल्ड्रन ग्रुप-2 में अर्जुन सिंह संस्कार राठौर और विनीत परिहार ने क्वालीफाई किया है. चिल्ड्रन ग्रुप-1 में मोहम्मद हमजा आकिल, अर्जुन मलैया, ज्योति विश्वकर्मा और भोलू परमार ने ड्रेसाज और जम्पिंग में क्वालीफाइ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details