मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: अलग अलग हादसों में 14 लोगों की मौत, CM शिवराज ने जताया दुःख - भोपाल में 4 बच्चों की मौत

सोमवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा. मध्यप्रदेश में 14 लोगों की मौत हो गई, सोमवार को तीन अलग- अलग हादसों में ये मौतें हुई हैं, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुःख जताया है.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 9, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 1:52 PM IST

सतना/छतरपुर/भोपाल। मध्यप्रदेश सोमवार का दिन हादसों का रहा. प्रदेश के अगल- अलग जिलों में हुए हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सतना जिले के नागौद के गेरुआ मोड़ पर हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं छतरपुर के खजुराहो में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई. कार के अंदर बैठे तीनों युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई. भोपाल के बरखेड़ी में मिट्टी खोदने गए 4 बच्चों की मौत हो गई, दो की हालत गंभीर है. ये हादसा मिट्टी से धंसने की वजह से हुआ. इन हादसों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुःख जताया है.

सीएम का ट्वीट

सतना में भीषण सड़क हादसा

सतना के नागौद के गेरुआ मोड़ पर भीषण सड़क हादसा में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया हैं. बताया जा रहा है कि, तेज गति से आ रही कार ने पीछे से डंपर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि, मौके पर ही छह लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. कार सवार सभी लोग एक शोक के कार्यक्रम को अटेंड करके लौट रहे थे.

पढ़ें : सतना जिले में भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल

जानकारी के मुताबिक, घायल में जो पांच लोग शामिल हैं, उनमे तीन महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है. जिनका इलाज जारी है. भीषण सड़क हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'सतना के नागौद में हुई सड़क दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से अत्यधिक पीड़ा हुई'.

छतरपुर में तीन युवकों की मौत

छतरपुर के खजुराहो में देर रात लगभग 12 बजे एक तेज रफ्तार कार बेनीगंज मार्ग पर सड़क किनारे कुएं में गिर गई. कार में सवार तीनों लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से कार सहित सभी युवकों के शव को बाहर निकाला, पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें :छतरपुर: तेज रफ्तार कार कुएं में गिरी, तीन युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक, पुरानी बस्ती के तीन युवक रविवार की शाम बेनीगंज मार्ग स्थित फार्म हाउस पर पार्टी मनाने के लिए गए थे. रात में पार्टी के बाद तीनों युवक लौट रहे थे. तभी उनकी कार रास्ते में पड़ने वाले एक पुराने कुएं में गिर गई. रात में जब तीनों युवक अपने- अपने घर नहीं लौटे, तो उनके परिजनों ने सोमवार की सुबह तलाश शुरू की. बेनीगंज मार्ग स्थित कुएं में जब देखा गया, तो पानी में कार डूबी हुई दिखाई दे रही थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कुएं से बाहर निकाला.

भोपाल में 4 बच्चों की मौत

राजधानी भोपाल के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी में एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि, गांव के 7 बच्चे मिट्टी खोदने गए थे. इस दौरान मिट्टी धंस गई, जिसमें 6 बच्चे दब गए. जिसमें से चार की मौत हो गई. वहीं दो बच्चों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी बच्चों की उम्र 5 से 12 साल के बीच बताई जा रही है.

मुआवजा देने का ऐलान

इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुःख जताया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'भोपाल के ग्राम बरखेड़ी में मिट्टी धंसने से हुई चार बच्चों की मृत्यु का समाचार अत्यंत ही दुःखद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि, वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें'. इसके साथ ही सीएम ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है

कमलनाथ का ट्वीट

पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी जताया दुख

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि भोपाल के सुखी सेवनिया में मिट्टी खदान में दबने से 4 बच्चों की मौत की बेहद दुखद व दर्दनाक ख़बर है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस ह्रदय विदारक घटना में घायल बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था हो, पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद हो, घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.

Last Updated : Nov 9, 2020, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details