भोपाल। मध्य प्रदेश में उर्वरक के भंडारण, परिवहन और विक्रय पर पैनी नजर रखी जा रही है. ताकि जमाखोरी और कालाबाजारी को रोका जा सके. इसी के चलते बीते रोज उर्वरक के अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ पुलिस में 14 प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों राज्य में पर्याप्त मात्रा में यूरिया और उर्वरक की उपलब्धता की बात कही थी. साथ ही बताया था कि किसानों को उर्वरक की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उसके बाद भी कई स्थानों पर जमाखोरी की शिकायतें मिलीं. उसी के चलते प्रदेश में उर्वरक का अवैध भण्डारण करने वालों के खिलाफ पुलिस में 14 एफआईआर दर्ज करवाई. वहीं दूसरी ओर 9 प्रकरणों में लाइसेंस निरस्त किए गए, 23 प्रकरणों में लाइसेंस निलंबित कर 2 प्रकरणों में उर्वरक भण्डारण सीज किया गया.
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि किसानों को खाद-बीज वितरण विक्रय करने के अभियान में राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण भी करवाया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान पाई जा रही अनियमितताओं के लिये संबंधित व्यक्ति एवं संस्था के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.