मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल एयरपोर्ट : दो दिन में 138 यात्री दिल्ली से पहुंचे भोपाल

लॉकडाउन के बीच 25 मई से शुरू हुई उड़ानों से कई लोगों को आसानी हुई है. पिछले दो दिनों में भोपाल एयरपोर्ट पर दिल्ली से 138 यात्री पहुंचे, वहीं भोपाल 104 यात्री रवाना हुए.

भोपाल
भोपाल

By

Published : May 27, 2020, 6:55 PM IST

भोपाल| देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद यात्रियों का अच्छा रूझान दिखाई दे रहा है. हवाई अड्डों पर लोगों की आवाजाही से एक बार फिर रौनक दिखाई देने लगी हैं. पिछले दो माह से इन हवाई अड्डों पर केवल सन्नाटा पसरा था, लेकिन अब यह गुलजार नजर आने लगा है. मंगलवार को भी राजा भोज एयरपोर्ट से इंडिगो, एयर इंडिया की 2 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी है. वहीं दिल्ली से दो फ्लाइट भोपाल आई हैं, इनमें 242 यात्री भोपाल पहुंचे हैं, इसमें दिल्ली से आने वाले 138 और दिल्ली जाने वाले 104 यात्री शामिल थे.

यात्रियों का सामान किया जा रहा सेनिटाइज

एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक दोपहर में आई एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट से 45 यात्री भोपाल आए हैं और 57 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. वहीं शाम को आई इंडिगो कि दिल्ली फ्लाइट से 93 यात्री भोपाल आए हैं और भोपाल से 47 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. इसके अलावा मंगलवार से शुरू होने वाली मुंबई वाया हैदराबाद उड़ान को पहले ही रद्द कर दिया गया था. जिसकी रूपरेखा अब आगामी दिनों में बनाई जाएगी.

यात्रियों की हो रही स्क्रीनिंग

एयर इंडिया की मुंबई फ्लाइट 2 जून से संचालित की जाएगी. इस की बुकिंग शुरू हो चुकी है यह फ्लाइट प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रात 9:25 बजे संचालित होगी. प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को दिल्ली के लिए रात 8:20 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट रहेगी, जबकि मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 12:15 बजे दिल्ली की उड़ान है. प्रत्येक शनिवार को एयर इंडिया की दिल्ली के लिए एक भी फ्लाइट नहीं है.

इंडिगो द्वारा 30 मार्च से शुरू की जाने वाली भोपाल-लखनऊ फ्लाइट लॉकडाउन के चलते रद्द हो गई थी. इंडिगो ने अब इस रूट पर 2 जुलाई से फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया है, इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. यह फ्लाइट शाम 4:00 बजे लखनऊ से चलकर शाम 5:30 बजे भोपाल पहुंचेगी, वापसी में भोपाल से यह फ्लाइट शाम 6:00 बजे रवाना होकर शाम 7:15 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. इंडिगो की हैदराबाद फ्लाइट भी 2 जून से प्रत्येक मंगलवार गुरुवार और शनिवार को संचालित की जाएगी. यह फ्लाइट शाम 5:40 बजे रवाना होकर रात 8:00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इंडिगो की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी गई है.

एक जुलाई से इंडिगो की मुंबई के लिए दो फ्लाइट शुरू हो जाएंगी. इंडिगो की भोपाल से दिल्ली के बीच शाम 4:00 बजे चलने वाली फ्लाइट सप्ताह में सातों दिनों तक संचालित होगी. वहीं 1 जुलाई से मुंबई के लिए भी सुबह 8:45 बजे और शाम 5:25 बजे जाने वाली फ्लाइट शुरू होगी. इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

राजा भोज विमानतल पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यहां जितने भी यात्री आ रहे हैं या फिर जितने भी यात्री अन्य शहर के लिए रवाना हो रहे हैं. इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. और सभी से एक घोषणापत्र भी भरवाया जा रहा है, इस घोषणा पत्र में अपने स्वस्थ होने के अलावा जिस स्थान पर भी जा रहे हैं. वहां का पूरा पता और संपर्क सूत्र नंबर भी लिया जा रहा है. इसके अलावा यात्रियों के पूरे सामान को दो बार सेनिटाइज भी किया जा रहा है. 25 मई के बाद से राजाभोज विमानतल पर यात्रियों की संख्या अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details