भोपाल। आगामी 28 दिसंबर को कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सीएम कमलनाथ ने सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष को धूमधाम से कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाने और कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास को आमजन तक पहुंचाने के दिए कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है.
28 दिसंबर को कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवस, एमपी कांग्रेस प्रदेशभर में मनाएगी जश्न - मध्यप्रदेश में कांग्रेस का स्थापना दिवस
28 दिसंबर को मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम होंगे. सीएम कमलनाथ ने पार्टी को निर्देश देकर स्थापना दिवस मनाने और कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास को आमजन तक पहुंचाने के दिए कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में सेवादल झंडा वंदन करेगा. 28 दिसंबर को मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षों की चित्रों की प्रदर्शनी में संस्थापक कांग्रेस अध्यक्ष एओ ह्यूम से लेकर अब तक जो प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं, उनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
संगठन को निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिला एवं ब्लॉक में स्थापना दिवस के माध्यम से बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बड़े पैमाने पर बढ़ रही बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, महंगाई और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को उजागर करना है. इसके साथ ही नागरिकता संशोधन बिल बीजेपी सरकार की विभाजनकारी नीतियों का उद्देश्य आम लोगों का ध्यान ज्वलंत मुद्दों से हटाने और प्रदर्शनकारी छात्रों और नागरिकों पर पुलिस की बर्बरता को उजागर करना है.