भोपाल। प्रदेश में बुधवार को 13,107 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,46,811 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 75 मरीज की मौत हो गई, मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 4,788 हो गया है. जबकि 9,035 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,59,755 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 82,268 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में बुधवार को 1,781 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 94,594 हो गई है. इंदौर में बुधवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,069 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को 1,024 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. इंदौर में अब तक 80,406 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 13,074 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में बुधवार को 1,709 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 73,676 हो गई है. बुधवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 687 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 1,684 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 63,932 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9,057 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.