मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 1,30,088 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, मरीजों की मौत का आंकड़ा पहुंचा 2,336

मध्यप्रदेश में गुरुवार को 2,041 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 1,30,088 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 20 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,336 हो गया है, 2,545 संक्रमित मरीज गुरुवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,07,279 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 20,473 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.

Corona
कोरोना अपडेट

By

Published : Oct 1, 2020, 7:38 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में गुरुवार को 2,041 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,30,088 हो गई है. वहीं प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 20 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,336 हो गया है. 2,545 संक्रमित मरीज गुरुवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,07,279 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 20,473 मरीज एक्टिव हैं.

इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को 469 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24,475 हो गई है. इंदौर में गुरुवार को 07 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 572 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 526 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 19,370 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, 4,533 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन
हेल्थ बुलेटिन

वहीं राजधानी भोपाल में गुरुवार को 265 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17,673 हो गई है. गुरुवार को 02 मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में गुरुवार को 230 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 394 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 15,143 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, 2136 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details