मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर सेंट्रल जेल के 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मुरैना में भी मिले 32 नए मरीज

By

Published : Aug 8, 2020, 9:32 AM IST

ग्वालियर केंद्रीय जेल में 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वहीं मुरैना में भी 32 नए मामले सामने आए हैं. बड़वानी में 23 ठीक हो गए हैं. जिन्हें वापस घर भेज दिया गया है, प्रदेश में 8715 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज अलग-अलग जगहों पर किया जा रहा है.

13-prisoner-of-gwalior-central-jail-corona-positive
कोरोना अपडेट: ग्वालियर सेंट्रल जेल के 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मुरैना मे भी मिले 32 नए केस

भोपाल।ग्वालियर केंद्रीय जेल में कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां जेल में बंद 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से एक कैदी की मौत भी हो चुकी है, जबकि एक कोरोना संक्रमित कैदी पुलिस कस्टडी से फरार है.

वहीं मुरैना जिले में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, कोरोना के 32 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 17 सौ से ज्यादा हो गई है, हांलाकि लोग ठीक भी हो रहे हैं जिससे एक्टिव केस 137 हैं और इनका इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है.

बता दें बड़वानी जिले से अच्छी खबर सामने आई है, जहां कोरोना संक्रमण से ठीक होकर 23 मरीज अपने घर लौट चुके हैं. जिले में ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है, वहीं बड़वानी में 861 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 352 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है. साथ ही कोरोना महामारी के चलते 8 लोगों की मौत भी हो गई है.

बता दें मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना , बड़वानी और खरगोन जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अब तक 37 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. और 27621 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं, वहीं प्रदेशभर में अभी भी 8715 एक्टिव केस हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details