मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में पहले दिन करीब साढ़े 16 लाख लोगों को लगा टीका, वैक्सीनेशन में भी इंदौर रहा नंबर वन - mp news update

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 16 लाख 41 हजार 42 लोगों को एक दिन में टीका लगाया गया. प्रदेश के बड़े जिले अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाए लेकिन कई छोटे जिले ऐसे हैं जहां लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीनेशन किया गया है.

About 16 and a half lakh people got vaccinated on the first day in MP
MP में पहले दिन करीब साढ़े 16 लाख लोगों को लगा टीका

By

Published : Jun 21, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 11:04 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) पहले ही दिन सरकार की उम्मीदों से ज्यादा सफल साबित हुआ. मध्य प्रदेश में लक्ष्य से करीब 25 फीसदी ज्यादा वैक्सीनेश हुआ है. मध्य प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) के तहत पहले दिन 13 लाख 13 हजार 300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन पहले ही दिन प्रदेश में 16 लाख 41 हजार 42 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. वैक्सीनेशन में खंडवा जिला सभी जिलों में अव्वल रहा है, खंडवा में 205 फीसदी वैक्सीनेशन किया गया है, जबकि प्रदेश की राजधानी फिसड्डी साबित हुई, भोपाल में करीब 95 फीसदी वैक्सीनेशन हो पाया है.

MP में पहले दिन करीब साढ़े 16 लाख लोगों को लगा टीका

इंदौर में सबसे ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन

इंदौर (Indore) जिले में लक्ष्य से 11 फीसदी ज्यादा वैक्सीनेशन दर्ज किया गया है. संख्या के हिसाब से प्रदेश में इंदौर जिले में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन (Vaccination) किया गया. इंदौर (Indore) जिला प्रशासन ने 2 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था. इंदौर में 2 लाख 21 हजार 659 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस मामले में भोपाल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. भोपाल में पहले दिन 1 लाख 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन भोपाल में पहले दिन सिर्फ 95 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ, भोपाल में 1 लाख 42 हजार 555 लोगों का वैक्सीन लगाई गई है.

MP में पहले दिन करीब साढ़े 16 लाख लोगों को लगा टीका

बड़े जिले पिछड़े, छोटे जिलों ने मारी बाजी

वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में सभी बड़े जिले अपने लक्ष्य के आसपास पहुंच पाए. जबलपुर में 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. यहां 107 फीसदी वैक्सीनेशन किया गया, जबलपुर में 64,052 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके अलावा ग्वालियर में 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, यहां 129 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ, ग्वालियर में 64,581 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

MP में पहले दिन करीब साढ़े 16 लाख लोगों को लगा टीका

वैक्सीनेशन महाअभियान: पहले ही दिन लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीनेशन, 16 लाख से ज्यादा को लगा टीका

छोटे जिलों में टूटा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश के कई छोटे जिलों में टारगेट से ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है. इस मामले में खंडवा सबसे ऊपर रहा. खंडवा में 205 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ, यहां 15 हजार डोज का टारगेट था लेकिन 30,692 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. दूसरे नंबर पर छिंदवाड़ा रहा, यहां 18 हजार का टारगेट था, लेकिन 190 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ. छिंदवाड़ा में कुल 34,143 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. तीसरे नंबर पर राजगढ़ रहा, यहां 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया था. यहां 174 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ, कुल 52,127 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. चौथे नंबर पर उज्जैन रहा, यहां 60 हजार डोज का टारगेट था, यहां 170 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ और कुल 1 लाख 2 हजार 164 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. पांचवे नंबर पर अनूपपुर रहा. यहां 6 हजार का टारगेट था, कुल 164 फीसदी के साथ 9,810 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

Last Updated : Jun 21, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details