मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब तक 13.25 लाख बोरा तेंदूपत्ता संग्रहीत, राज्य लघु वनोपज संघ ने दी जानकारी - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

राज्य लघु वनोपज संघ ने जानकारी दी है कि प्रदेश में अब तक 13 लाख 25 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहीत किया जा चुका है. इस बार संग्रहण वर्ष 2020 की अनुमानित मात्रा 16.19 लाख मानक बोरा है, संग्रहण की ये मात्रा अनुमानित मात्रा का 81.36 फीसदी है.

13.25 lakh standard sack tendu leaves stored in Madhya Pradesh
तेंदू पत्ता संग्रहण करते मजदूर

By

Published : May 28, 2020, 12:10 AM IST

भोपाल : कोरोना के एहतियात के साथ मध्यप्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण जारी है. संग्रहण वर्ष 2020 की अनुमानित मात्रा 16.19 लाख मानक बोरा है, जिसमें से 13 लाख 25 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहीत किया जा चुका है. संग्रहण की ये मात्रा अनुमानित मात्रा का 81.36 प्रतिशत है. पारिश्रमिक भुगतान का काम भी सरकार ने शुरू कर दिया है. अब तक संग्राहकों को लगभग 40 करोड़ का नगद भुगतान किया जा चुका है. बाकी राशि के भुगतान की कार्रवाई जारी है.

राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि अनुमानित मात्रा 16.29 लाख मानक बोरा का संग्रहण करने पर संग्राहकों को लगभग 407 करोड़ 25 लाख मजदूरी के रूप में मिलेंगे. शासन द्वारा संग्राहकों को 2500 रुपये प्रति मानक बोरे की दर से भुगतान किया जाता है. लगभग 25 लाख संग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा. राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा संग्राहकों को उनके संग्रहण पारिश्रमिक का भुगतान साप्ताहिक रूप से किया जा रहा है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके द्वारा संग्रहित मात्रा के अनुपात से प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में भुगतान की शुरूआत 23 मई को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की थी. तेंदूपत्ता संग्राहकों को जिला यूनियनों के माध्यम से 183 करोड़ 94 लाख के प्रोत्साहन पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है. प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के तेंदूपत्ता संग्राहकों के बैंक खातों में राशि भेजी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details