भोपाल। राजधानी भोपाल के मेमोरियल अस्पताल में प्रमोशन नहीं मिलने से नाराज 13 डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर प्रमोशन पॉलिसी लागू ना होने से नाराज थे. इसे लेकर वे लंबे समय से प्रबंधन से बातचीत कर रहे थे. लगातार प्रयास के बावजूद भी जब डॉक्टरों के प्रमोशन को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ, तो उन्होंने डायरेक्टर डॉ. प्रभा देशिकन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, हालांकि ये सभी डॉक्टर अभी एक महीने तक अपनी सेवाएं देते रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक इन डॉक्टरों को लंबी सेवाएं देने के बावजूद जूनियर ही रहने का भय सता रहा था. इन दिनों अस्पताल में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्तियां चल रही हैं. इस्तीफा देने वाले सभी एसोसिएट प्रोफेसर हैं और उनका दूसरा प्रमोशन काफी समय से लंबित है. डॉक्टरों का कहना है कि प्रोफेसर के पद के लिए पहले हमारा प्रमोशन करें फिर नए प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाए, ताकि उनकी वरिष्ठता यथावत बनी रहे.