भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के लिए जिला कोर्ट में मतदान किए जा रहे हैं. भोपाल से करीब 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
स्टेट बार काउंसिल चुनाव, राजधानी भोपाल से 13 उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव
प्रदेशभर में शुक्रवार को स्टेट बार काउंसिल के चुनाव हो रहे हैं, जिसमें भोपाल से 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान पांच बजे तक चलेगा, जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
वहीं अपने प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों के बारे में महिला अधिवक्ताओं का कहना है कि हमारा प्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए, जो महिलाओं के मुद्दों को उठाएं. खासकर महिलाओं की सुविधाएं जो कोर्ट परिसर में होनी चाहिए, जैसे झूलाघर, महिला बार अलग से व्यवस्थित होना चाहिए.
प्रतिनिधि महिलाओं की छोटी-छोटी समस्याओं का ध्यान रखें. साथ ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द आए. सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा हो. बता दें कि पूरे प्रदेश में स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हो गए हैं, जो शाम 5 बजे तक चलेंगे. जिसका परिणाम 5 बजे के बाद घोषित किया जाएगा.