मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी के 13 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त, अभी लॉकडाउन के नियम रहेंगे लागू - Lockdown in Bhopal

भोपाल में 13 कंटेनमेंट क्षेत्रों में पिछले 21 दिन से कोई मरीज सामने नहीं आया है, जिसके चलते केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. लेकिन यहां रहने वाले लोगों को अभी भी लॉकडाउन का पालन करना होगा.

13 areas of Bhopal free from containment zone
राजधानी के 13 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त

By

Published : May 17, 2020, 11:10 PM IST

भोपाल।राजधानी से कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. जिसके चलते शहर में कई कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. लेकिन केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार, वे क्षेत्र जिन्होंने कंटेनमेंट के 21 दिन पूरे कर लिए हैं, इस बीच कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है. ऐसे क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है.

इसके लिए देर शाम वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इन सभी कंटेनमेंट क्षेत्रों का दौरा किया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन्हें कंटेनमेंट फ्री करने के आदेश दिए हैं. कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने पहले से घोषित 13 कंटेनमेंट क्षेत्रों को स्केल डाउन किया है.

जारी आदेश के अनुसार इन कंटेनमेंट क्षेत्रों में बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन को विशेष रूप से प्रतिबंधित किया गया था, जिसे समाप्त किया गया है-

  1. थाना अवधपुरी में 4 ए रीगल टाउन
  2. थाना हनुमानगंज में मकान नंबर 62 बाफना कॉलोनी
  3. थाना बैरसिया में मकान नंबर 38 गढ़ा कला तहसील
  4. थाना कोहेफिजा में एल 65 बीडीए
  5. थाना शाहजहानाबाद में 157 पुतलीघर कॉलोनी
  6. थाना ऐशबाग में मकान नंबर 6 इंदिरा कॉलोनी उमराव दूल्हा बी सेक्टर
  7. थाना अशोका गार्डन में 63 फ्रेंड्स कॉलोनी, पुलिस स्टेशन के पीछे
  8. थाना स्टेशन बजरिया में मकान नंबर 116 चांदवड नियर रेलवे स्टेशन
  9. थाना हबीबगंज में ई 109/1 मकान नंबर 9 मस्जिद के पास शिवाजी नगर
  10. थाना बागसेवनिया में 133 /2b साकेत नगर
  11. थाना टीटी नगर में ई 34-45 बंगलो
  12. थाना रातीबड़ में नियर दुर्गा मंदिर
  13. थाना अशोका गार्डन में सी 3/12 पंजाबी बाग कॉलोनी, गुरुद्वारा के पास

जिले में पहले से घोषित इन कंटेनमेंट क्षेत्रों में आखिरी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने से लगातार 21 दिन तक कोई मरीज सामने नहीं आया है. जिसके चलते केंद्र के दिशा निर्देशों के आधार पर इन सभी क्षेत्रों को स्केल डाउन किया गया है. हालांकि यहां रह रहे लोगों को अभी भी लॉक डाउन के नियमों का पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details