मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट में दीक्षान्त समारोह का किया गया आयोजन, पास हुए ट्रेनियों को मिला प्रमाण-पत्र - Department of Sports and Youth Welfare

खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा संचालित वीएलसीसी इंस्टीट्यूट में 12वें दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया. इस  मौके पर खेल मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद रहे.

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट में हुआ 12वें दीक्षान्त समारोह

By

Published : Sep 27, 2019, 9:22 PM IST

भोपाल।खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा संचालित वीएलसीसी इंस्टीट्यूट में 12वें दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे प्रदेश में संचालित वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के पासआउट ट्रेनियों को सर्टिफिकेट दिए गए. इस मौके पर खेल मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद रहे.

मंत्री जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा कि ब्यूटी और बैलेंस की इंडस्ट्री बहुत बड़ी है. आज कल लोग चाहते हैं कि वह सुंदर ही दिखे और स्वस्थ रहे, जिसके लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाती है. प्रदेश के युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए युवा कल्याण विभाग बड़े स्तर पर इस काम को कर सकता है.

होशंगाबाद की खिलाड़ी प्रिया कीर के मामले में खेल मंत्री ने कहा कि यह बात उन्हें अभी पता चली है, जिस भी स्तर पर चूक हुई है उसकी जांच होगी. वहीं विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव को लेकर पटवारी ने कहा कि अभी एडमिशन खत्म हुए हैं, हम चाहते हैं कि छात्र संघ के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से हो और एकेडमिक का इसमें नुकसान ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details