मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित, June के आखिरी हफ्ते में हो सकते हैं Exam - 12th board examination

प्रवेश परीक्षाओं के प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में संकेत दिए गए हैं कि जून के अंतिम सप्ताह में परीक्षा आयोजित हो सकती है.

12वीं की बोर्ड परीक्षा
12वीं की बोर्ड परीक्षा

By

Published : May 24, 2021, 2:04 PM IST

भोपाल।कोरोना के चलते लगभग सभी राज्य शिक्षा बोर्डों, सीबीएसई और आईसीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. इसी तरह, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) और अन्य राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थानों ने भी प्रोफेशनल पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी थी. अब जून के प्रथम सप्ताह में 12वीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. साथ ही जून के अंतिम सप्ताह में परीक्षाओं का आयोजन हो सकता है.

जून के अंतिम सप्ताह में हो सकती है परीक्षा
दरअसल, प्रवेश परीक्षाओं के प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी राज्य/संघ राज्य क्षेत्रों के शिक्षा मंत्रियों, शिक्षा सचिवों और राज्य परीक्षा बोर्डों के अध्यक्ष वर्चुअली शामिल हुए. इस बैठक के बाद प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने निर्देशित किया कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए जून के अंतिम सप्ताह में बारहवीं की परीक्षा के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्णय लिया जाएगा.

पुराने पैटर्न पर ही होंगी परीक्षा
बैठक में कहा गया कि निर्णय लेते समय परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च वरीयता दी जाएगी. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12वीं की परीक्षा की आवश्यक तैयारियां पूर्व में ही कर ली गयी हैं. फिलहाल, परीक्षा प्रणाली में कोई परिवर्तन प्रस्तावित नहीं है. परिस्थितियां अनुकूल होने पर पुराने पैटर्न के अनुसार ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इस वर्चुअल बैठक के बाद प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद पांच जून को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी कर सकता है. परीक्षा में काफी देरी होने के चलते तीन विषय की परीक्षा लेने पर विचार चल रहा है.

मंत्री इंदर सिंह परमार ने कही ये बात
मंत्री इंदर सिंह परमार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सीबीएसई की परीक्षा के संबंध में अनुरोध किया कि राज्य की जमीनी हकीकत देखते हुए परीक्षा के संबंध में उचित निर्णय लिया जाए. इसके साथ ही 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के शिक्षकों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने और विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन के लिए त्वरित आवश्यक रणनीति तैयार करने के संबंध में अनुरोध किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details