मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 1,28,047 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2316

मध्यप्रदेश में बुधवार को 2004 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 1,28,047 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 35 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 2316 हो गया है, 2289 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,04,734 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 20,997 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.

bulletin
हेल्थ बुलेटिन

By

Published : Sep 30, 2020, 7:37 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में बुधवार को 2004 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,28,047 हो गई है. वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 35 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2316 हो गया है. 2289 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,04,734 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 20,997 मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन
हेल्थ बुलेटिन

इंदौर में बुधवार को 482 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24,006 हो गई है. इंदौर में बुधवार को 07 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 565 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 314 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 18844 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 4597 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

वहीं राजधानी भोपाल में बुधवार को 278 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17,408 हो गई है. बुधवार को 04 मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में बुधवार को 208 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 392 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 14,913 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 2103 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details