भोपाल।कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश के 1242 स्थानों पर फोकल प्वाइंट बनाए जा रहे हैं. इन फोकल प्वाइंट के जरिए वैक्सीनेशन सेंटर पर एक घंटे में वैक्सीन पहुंचाई जाएगी. 8 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण का ड्राय रन किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी ने इसे पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश में बनाए गए 1242 फोकल प्वाइंट
राजधानी भोपाल में वैक्सीनेशन के ड्राय रन के बाद प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों के वैक्सीनेशन केन्द्रों तक वैक्सीनेशन पहुंचाने और इसके स्टोरेज की तैयारियों में विभाग जुटा हुआ है. टीकाकरण केन्द्रों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में 1242 फोकल प्वाइंट केन्द्र बनाए हैं. इनमें भोपाल में 17 फोकल प्वाइंट बनाए गए हैं. वहीं प्रदेश में वैक्सीन के स्टोरेज के लिए भारत सरकार से प्रदेश को 411 नए आइस लाइन रेफ्रिजरेटर मिले हैं.
प्रदेश में पहले से 12 वाकिंग कूलर या फ्रीजर मौजूद हैं. यह सभी प्रदेश के बड़े शहरों में ही मौजूद है. एक आइस लाइन रेफ्रिजरेटर में 90.5 लीटर यानी 36 हजार 600 टीके के डोज रखे जा सकेंगे. इस तरह प्रदेश में डेढ़ करोड़ वैक्सीन के स्टोरेज की क्षमता विकसित हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक कोरोना के संक्रमण से प्रभावित के हिसाब से जिलों में आइस लाइन रेफ्रिजरेटर भेजे जाएंगे. आइस लाइन रेफ्रिजरेटर से वैक्सीन को फोकल प्वाइंट तक पहुंचाने के लिए कोल्ड बॉक्स का उपयोग किया जाएगा. भोपाल में ही करीबन 500 कोल्ड बॉक्स की जरूरत होगी.