मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी, 124 नए मरीज आए सामने - 124 new corona case in bhopal

भोपाल में 10 दिन के हुए लॉकडाउन के आखिरी दिन यानी आज कोरोना के 124 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 6893 हो गई है.

corona
corona

By

Published : Aug 3, 2020, 10:42 AM IST

भोपाल।भोपाल में लॉकडाउन का आज 10वां और आखिरी दिन है. राजधानी में आज 124 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बता दें लॉकडाउन के दौरान भोपाल में रोजाना 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

भोपाल के सुदामा नगर में आज 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा जनसंपर्क संचालनालय से एक शासकीय कर्मचारी, AIIMS कैंपस से दो मरीज, AIIMS का एक कर्मचारी, 11 मिल्स विक्ट्री पार्क से एक ही परिवार के दो लोग, BDA कॉलोनी कोहेफिजा से एक ही परिवार के दो लोग, पुलिस लाइंस गोविंदपुरा से एक ही परिवार के दो लोग, शंकर गार्डन सेमरा रोड से एक ही परिवार के दो लोग , शाहपुरा से एक ही परिवार के दो लोग, पिपलानी थाना से एक जवान, SBI हेड ऑफिस से एक व्यक्ति, अरेरा कॉलोनी से एक व्यक्ति, एक वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी, चार इमली से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.

ये भी पढ़ें-कोरोना से डरीं उमा भारती राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं होंगी शामिल

बता दें, भोपाल में आज 65 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं 124 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 6893 हो गई है, जबकि 189 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details