भोपाल।भोपाल में लॉकडाउन का आज 10वां और आखिरी दिन है. राजधानी में आज 124 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बता दें लॉकडाउन के दौरान भोपाल में रोजाना 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
भोपाल के सुदामा नगर में आज 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा जनसंपर्क संचालनालय से एक शासकीय कर्मचारी, AIIMS कैंपस से दो मरीज, AIIMS का एक कर्मचारी, 11 मिल्स विक्ट्री पार्क से एक ही परिवार के दो लोग, BDA कॉलोनी कोहेफिजा से एक ही परिवार के दो लोग, पुलिस लाइंस गोविंदपुरा से एक ही परिवार के दो लोग, शंकर गार्डन सेमरा रोड से एक ही परिवार के दो लोग , शाहपुरा से एक ही परिवार के दो लोग, पिपलानी थाना से एक जवान, SBI हेड ऑफिस से एक व्यक्ति, अरेरा कॉलोनी से एक व्यक्ति, एक वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी, चार इमली से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.