मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर जान दी, आत्महत्या का कारण खोजने में जुटी पुलिस - आत्महत्या का कारण खोजने में जुटी पुलिस

भोपाल में 12 साल के लड़के ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के समय उसके दो भाई घर पर थे. दोनों अपने काम में व्यस्त थे. इस दौरान सबसे छोटे भाई ने खुदकुशी कर ली. आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ. (12 year old child hanged himself) (Police trying to find reason for suicide)

12 year old child hanged himself
12 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर जान दी

By

Published : Jul 25, 2022, 1:25 PM IST

भोपाल।खजूरी सड़क के बैरागढ़ कला में रहने वाले 12 साल के एक स्कूली छात्र ने मकान की छत पर जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के दौरान बड़ा भाई घर के बाहर मोबाइल फोन पर गेम खेल रहा था, जबकि मंझला भाई खाना बना रहा था. जब मंझला भाई छोटे को बुलाने के लिए छत पर पहुंचा तो वह फंदे पर लटका मिला. दोनों भाई उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया.

Indore Crime News : महिला की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फर्नीचर कारोबारी ने लगाई फांसी

परिवार सदमे में :थाना खजूरी सड़क थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि आदर्श नगर बैरागढ़ कला निवासी नीरज पारदी प्रायवेट काम करते हैं. उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीने बेटे हैं. नीरज की पत्नी भी प्रायवेट काम करती है. पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह ने पति-पत्नी अपने-अपने काम पर चले गए थे. घर में सिर्फ तीनों भाई ही थे. इनमें से सबसे छोटे भाई ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. परिवार भी फिलहाल पुलिस को खुदकुशी की वजह नहीं बता पा रहा है. (12 year old child hanged himself) (Police trying to find reason for suicide)

ABOUT THE AUTHOR

...view details