भोपाल। मध्यप्रदेश में बच्चों की आत्महत्या के मामले जितना चौंकाते हैं, उससे अधिक उसके कारण भी हैरान करने वाले हैं. सबसे अधिक आत्महत्या के मामले परीक्षा में फेल होने के कारण आए हैं. वहीं मोबाइल और किसी डर की वजह से भी इन छोटे-छोटे बच्चों ने अपना जीवन खत्म कर लिया. भोपाल में एक 12 साल के बच्चे ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर में दोनों भाई ही थे. माता-पिता घर पर नहीं थे. (child suicide in bhopal)
कक्षा 6 का छात्र था आर्यन
गोविंदपुरा थाना क्षेत्र बरखेड़ा में रहने वाले 12 वर्षीय आर्यन ने घर में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गोविंदपुरा थाने में पदस्थ धुर्वे ने बताया कि आर्यन सेंट जेवियर स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था. घटना के वक्त वह और उसका बड़ा भाई घर में थे. भाई ने ही उसे फंदे पर लटका देखा. जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, तब तक आर्यन की मृत्यु हो चुकी थी. (bhopal police investigation)