मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में 12 IPS अफसरों के तबादले, देखिए लिस्ट - एएसपी भोपाल रजत सकलेता

मध्यप्रदेश में 12 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. एएसपी भोपाल रजत सकलेता को सेनानी 26वीं वाहिनी गुना बनाया गया है.

12-ips-officers-transferred-in-madhya-pradesh
मध्यप्रदेश में 12 IPS अफसरों के तबादले

By

Published : Jan 30, 2021, 8:06 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश में 12 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. 28 जनवरी को भी शासन ने 8 IPS के तबादले किए थे. अब एक बार फिर सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी की है.

मध्यप्रदेश में 12 IPS अफसरों के तबादले

इन IPS अफसरों के हुए हैं तबादले

एएसपी छतरपुर समीर सौरभ का सेनानी 10वीं वाहिनी सागर तबादला किया गया है

एएसपी जबलपुर अगम जैन को एसपी पीटीसी इंदौर बनाया गया है

एएसपी भोपाल रजत सकलेता को सेनानी 26वीं वाहिनी गुना बनाया गया है

एएसपी इंदौर अमित तोलानी को 17वीं वाहिनी भिंड भेजा गया है

एएसपी भोपाल पुलिस मुख्यालय निवेदिता नायडू को सेनानी, 25वीं वाहिनी भोपाल भेजा गया है

एएसपी जबलपुर अमित कुमार को सेनानी, 36वीं वाहिनी बालाघाट ट्रांसफर किया गया है

एएसपी मुरैना हंसराज सिंह को एसपी पीटीसी तिगरा बनाया गया है

नगर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को एएसपी जबलपुर बनाया गया है

सिटी एसपी इंदौर पुनीत गहलोत को एएसपी महू भेजा गया है

एसपी सिटी उज्जैन रविंद्र वर्मा को एएसपी उज्जैन बनाया गया है

उप पुलिस अधीक्षक सतना हितिका वसल को एएसपी ग्वालियर बनाया गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details