भोपाल : मध्यप्रदेश में 12 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. 28 जनवरी को भी शासन ने 8 IPS के तबादले किए थे. अब एक बार फिर सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी की है.
मध्यप्रदेश में 12 IPS अफसरों के तबादले इन IPS अफसरों के हुए हैं तबादले
एएसपी छतरपुर समीर सौरभ का सेनानी 10वीं वाहिनी सागर तबादला किया गया है
एएसपी जबलपुर अगम जैन को एसपी पीटीसी इंदौर बनाया गया है
एएसपी भोपाल रजत सकलेता को सेनानी 26वीं वाहिनी गुना बनाया गया है
एएसपी इंदौर अमित तोलानी को 17वीं वाहिनी भिंड भेजा गया है
एएसपी भोपाल पुलिस मुख्यालय निवेदिता नायडू को सेनानी, 25वीं वाहिनी भोपाल भेजा गया है
एएसपी जबलपुर अमित कुमार को सेनानी, 36वीं वाहिनी बालाघाट ट्रांसफर किया गया है
एएसपी मुरैना हंसराज सिंह को एसपी पीटीसी तिगरा बनाया गया है
नगर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को एएसपी जबलपुर बनाया गया है
सिटी एसपी इंदौर पुनीत गहलोत को एएसपी महू भेजा गया है
एसपी सिटी उज्जैन रविंद्र वर्मा को एएसपी उज्जैन बनाया गया है
उप पुलिस अधीक्षक सतना हितिका वसल को एएसपी ग्वालियर बनाया गया है