मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में फिर प्रशासनिक सर्जरी, 12 IAS इधर से उधर - IAS अधिकारियों के तबादले

मध्यप्रदेश में फिर से एक बार बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

Transfer of IAS officers
IAS अधिकारियों के तबादले

By

Published : Aug 19, 2020, 10:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में फिर एक बार बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इस संबंध में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत 12 आईएएस अधिकारियों को नई पदस्थापना दी गई है. जिसमें ज्यादातर कलेक्टर शामिल हैं.

IAS अधिकारियों के तबादले

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध संचालक विकास नरवाल को नवीन पदस्थापना देते हुए जल संसाधन विभाग में उप सचिव बनाया गया है. खरगोन कलेक्टर गोपाल चंद्र को रतलाम जिले का कलेक्टर बनाया गया है. मंत्रालय में उप सचिव अमित तोमर को नवीन पदस्थापना देते हुए मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर का प्रबंध संचालक बनाया गया है.

IAS अधिकारियों के तबादले

झाबुआ कलेक्टर प्रबल कुमार को लोक निर्माण विभाग में उप सचिव बनाया गया है. निवाड़ी जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को शिवपुरी जिले का कलेक्टर बनाया गया है. रतलाम जिले की कलेक्टर रुचिका चौहान को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त बनाया गया है. शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी को खरगोन कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा मंत्रालय में पदस्थ उप सचिव संजय कुमार को दतिया कलेक्टर नियुक्त किया गया है. दतिया कलेक्टर रोहित सिंह को झाबुआ कलेक्टर बनाया गया है.

गृह विभाग एवं कार्यपालन संचालक आपदा प्रबंधन संस्थान का कार्यभार संभाल रहे उप सचिव आशीष भार्गव को निवाड़ी जिले का कलेक्टर बनाया गया है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट का दायित्व संभाल रही रजनी सिंह को इंदौर संभाग का राजस्व अपर आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा बालाघाट जिले के अपर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को इंदौर के वाणिज्य कर विभाग में अपर आयुक्त नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details