भोपाल।कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona new mutant Omicron) के सामने आने के बाद तीसरी लहर की आशंकाएं और गहरी होती जा रही हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते आंकड़े इस बात का पुख्ता सबुत बन रहे हैं. सोमवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 20 नए संक्रमित मरीज मिले और 27 रोगी डिस्चार्ज होकर घर गए हैं.
आज 4,90,909 लोगों को लगी वैक्सीन
प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज इंदौर और भोपाल (MP Corona Update) में मिल रहे हैं. यहां कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को भोपाल में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. हालांकि इंदौर में यह संख्या एक ही रही, लेकिन ठीक इसके उलट रविवार को इंदौर में 10 मरीज मिले थे. वर्तमान में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 119 है और आज 4,90,909 लोगों को वैक्सीन लगी है.
प्रदेश में कहां ज्यादा बढ़ रहे मामले
राज्य में सबसे ज्यादा मामले इंदौर और राजधानी भोपाल से ही आ रहे हैं. बीते एक हफ्ते में भोपाल (corona case in bhopal) में 41 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. जबकि इंदौर में 49 (corona case in indore) नए संक्रमित मरीज मिले. वहीं अन्य जिलों रायसेन, जबलपुर, नरसिंहपुर, बैतूल और दमोह में एक से लेकर चार मरीज तक संक्रमित मिले. इसमें रायसेन जिला टॉप पर रहा, जहां इंदौर और भापोल के बाद सबसे ज्यादा मरीज मिले.