मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देख लें पूरी लिस्ट - RBI के हॉलीडे कलैंडर के मुताबिक

सितंबर महीने में 12 दिन बैंक बंद रहने वाला है, ऐसे मे सितंबर महीने में जब आप बैंक जाने के लिए घर से निकलें तो बैंक हॉलीडे की लिस्ट जरूर देख लें.

सितंबर में 12 दिन बंद रहेगा बैंक
सितंबर में 12 दिन बंद रहेगा बैंक

By

Published : Aug 29, 2021, 3:10 PM IST

भोपाल। बैंकिग सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए सितंबर का महीना कई सारी छुट्टियां लेकर आ रहा है. सितंबर में 12 बैंक हॉलीडे आ रहे हैं. ऐसे में सितंबर महीने में अपने बैंकिंग संबंधित कामों को आप भी समय से निपटा लें. वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी सितंबर महीने की बैंक हॉलीडे लिस्ट के अनुसार सितंबर में 7 बैंक हॉलीडे पड़ रहे हैं. इसमें से एक बैंक हॉलीडे रविवार को है. हालांकि ये हॉलीडे अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग अलग होंगे. इसके अलावा बैंकों को कुल 6 साप्ताहिक बंदी मिलेगी.

Gold Silver Price Today: जारी हुआ सोने-चांदी का भाव, जानें अपने शहर में गोल्ड-सिल्वर का रेट

जानें किस-किस दिन है हॉलीडे?

5 सितंबर: रविवार
8 सितंबर: श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (सिर्फ गुवाहाटी)
9 सितंबर: हरितालिका तीज (सिर्फ गंगटोक)
10 सितंबर: गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
11 सितंबर: महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (सिर्फ पणजी)
12 सितंबर: रविवार
17 सितंबर: कर्मा पूजा (सिर्फ रांची)
19 सितंबर: रविवार
20 सितंबर: इंद्रजात्रा (सिर्फ गंगटोक)
21 सितंबर: श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (सिर्फ कोची और तिरुवंतपुरम)
25 सितंबर: महीने का चौथा शनिवार
26 सितंबर: रविवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details