ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले तीन निजी अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त. महिला डॉक्टर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. मैक्स केयर और श्रद्धा लोटस अस्पताल के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई की गई है. इन अस्पतालों पर मरीजों से इंजेक्शन और ऑक्सीजन मंगाने का आरोप है. इसके अलावा मां शीतला मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की महिला चिकित्सक के खिलाफ दर्ज किया गया है.
एक दिन में 11708 नए कोविड केस, 84 की मौत - मैक्स केयर ग्वालियर
12:08 May 08
ग्वालियर में मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले तीन निजी अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त
11:15 May 08
CM शिवराज ने PM मोदी से फोन पर की बात
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहा भारत दुनियाभर के अखबारों की सुर्खियों में है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा की. सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी को प्रदेश में कोरोना की स्थिति से अवगत कराया. सीएम ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में लगातार घट रही पॉजिटिविटी रेट के बारे में जानकारी दी.
09:47 May 08
09:46 May 08
माशिमं: 10वीं-12वीं की प्रायोगिक परीक्षा निरस्त
मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं फिर से स्थगित कर दी गई है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी किया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और जन सुरक्षा को देखते हुए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के साथ अन्य सभी विषयों के प्रायोगिक परीक्षा को आगामी तिथि तक स्थगित कर दी है. हालांकि अभी इसके लिए कोई नई डेट घोषित नहीं की गई है.
07:35 May 08
06:18 May 08
24 घंटे में 11708 नए केस, 84 की मौत
मध्य प्रदेश में 11,708 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 6,49,114 हो गई है. अब तक कोरोना संक्रमित 84 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,244 हो गया है. वहीं 4,815 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर गए. अब तक प्रदेश में 5,47,447 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 95,423 मरीज एक्टिव हैं.