मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Covid update: MP में 11,051 नए कोरोना केस, 86 की मौत

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 10, 2021, 6:44 AM IST

Updated : May 10, 2021, 10:13 AM IST

10:08 May 10

ग्वालियर में कोविड मरीज का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 31 साल का युवक 9 महीने में तीसरी बार कोविड से संक्रमित हुआ है. पहले जुलाई, दूसरा अक्टूबर और अब फिर से युवक तीसरी बार कोरोना संक्रमित हुआ है. जिसके बाद युवक का सैंम्पल, जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए दिल्ली भेजा जायेगा.  

09:07 May 10

केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान साथ में सीएम शिवराज सिंह

मध्य प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर प्रदेश सहित देश में 'तबाही' मचा रही है. इसके साथ ही दूसरी लहर में कोविड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. प्रदेश सरकार अपने हर संभव प्रयास से लहर को कम का प्रयास कर रही है. राज्य सरकार की मेहनत रंग भी ला रही है. पिछले नौ दिनों में एक्टिव केसों की संख्या में कमी आई है. हालांकि यह अंतर बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन फिर भी मध्य प्रदेश के लिए यह एक राहत भरी खबर है. रविवार को मध्य प्रदेश में 11051 नए मामले सामने आए, जबकि 86 संक्रमितों की मौत हुई है. 

16.9% तक आया पॉजिटिविटी रेट

25 अप्रैल को प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 24% था. लेकिन नौ मई तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दर घटकर 16.9% हो गई है. यह प्रदेश सरकार के लिए एक बड़ी कामयाबी है. मई महीने में एक मई को 12379 नए केस सामने आए थे. वहीं रविवार को 11051 नए मामले सामने आए हैं.

06:41 May 10

हेल्थ बुलेटिन

06:33 May 10

MP में 11,051 नए कोरोना केस, 86 की मौत

हेल्थ बुलेटिन

मध्य प्रदेश में 11,051 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 6,71,763 हो गई है. कोरोना संक्रमित 86 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,420 हो गया है. 4,538 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर गए. अब तक प्रदेश में 5,56,430 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,08,913 मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : May 10, 2021, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details