मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गैस पीड़ितों के लिए खोले गए 11 योगा केंद्र निगम की लापरवाही की भेंट चढ़े - नगर निगम लापरवाही

भोपाल में नगर निगम की लापरवाही के चलते 11 योगा केंद्र बंद पड़े हैं. यह योगा केंद्र गैस पीड़ितों के लिए खोला गया था.

गैस पीड़ित राहत संगठन के सदस्य

By

Published : Jun 21, 2019, 11:52 PM IST

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज हर जगह योगासन किया गया और लोगों को योगा से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया, लेकिन भोपाल में योग के करीब 11 केंद्र ऐसे हैं जो निगम की लापरवाही की भेंट चढ़े. लिहाजा 11 योगा केंद्र बंद पड़े हैं.

11 योगा केंद्र बंद पड़े

गैस पीड़ित राहत संगठन के सदस्य का कहना है कि नगर निगम को करीब 11 योग केंद्र दिए गए थे. जिसमें 5 करोड़ का खर्च किया गया था. अभी इन योगा केंद्रों के यह हालात हैं कि यहां कुछ और काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार नगर निगम को योगा केंद्रों को सही ढंग से चलाने के लिए कहा गया, लेकिन निगम टीचर्स न होने का बहाना बना देते हैं. बता दें यह केंद्र गैस पीड़ितों के लिए खोला गया था. जिससे योग के जरिए तकलीफों से राहत दी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details