'21वीं सदी में स्कूली शिक्षा' पर पीएम मोदी का संबोधन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 21वीं सदी में स्कूली शिक्षा' पर एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मलेन को संबोधित करेंगे. शिक्षा मंत्रालय 10 सितंबर और 11 सितंबर को शिक्षा पर्व के एक भाग के रूप में इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है, जिसे पिछली शिक्षा नीति 1986 के 34 साल बाद घोषित किया गया है. '21वीं सदी में स्कूली शिक्षा' पर पीएम मोदी का संबोधन
शिवपुरी और ग्वालियर का दौरा करेंगे शिवराज
- विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सीएम शिवराज आज शिवपुरी जिले की पोहरी और करैरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वे क्षेत्र को कई सौगातें भी देंगे. इसके साथ ही वे ग्वालियर जिले की डबरा और ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित करेंगे. शिवराज सिंह उन्हीं विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, जिन सीटों पर उपचुनाव प्रस्तावित है. शिवपुरी और ग्वालियर का दौरा करेंगे शिवराज
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जाएंगे बिहार
- बिहार चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से 2 दिन के बिहार दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान माना जा रहा है कि नड्डा की मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से हो सकती है. इस मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बातचीत होने की भी संभावना है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जाएंगे बिहार
दिवंगत अमर सिंह की सीट पर आज राज्यसभा उपचुनाव
- समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट पर आज उपचुनाव होगा. अमर सिंह का किडनी संबंधी बीमारी के कारण सिंगापुर के एक अस्पताल में एक अगस्त को निधन हो गया था. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था. दिवंगत अमर सिंह की सीट पर आज राज्यसभा उपचुनाव