Maharashtra Accident: सोलापुर में सड़क हादसा, MP के 4 मजदूरों की मौत, 4 घायल
महाराष्ट्र के सोलापुर में बीती रात हुई एक सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश के बड़वानी जिसे के 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गये. ये सभी मजदूर सोलापुर के करकंबा में रहते थे और गन्ने की कटाई का काम करते थे. [Solapur Accident]
MP में श्री महाकाल लोक से आज शुरू हो रही है 5G क्रांति, जानें कितना डाटा फ्री मिलेगा
5G का लुफ्त उठाना है तो उज्जैन चलो. एमपी में पहली बार आज यानी बुधवार से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 5G नेटवर्क की शुरुआत होने जा रही है. जिसकी शुरुआत सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे. महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को 5जी की सुविधा मिलेगी. श्रद्धालु वाईफाई के द्वारा सभी मोबाइल हैंडसेट पर 5G सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. श्रद्धालुओं को 5G में 1GBPS तक की स्पीड मिलेगी.
रीवा में बारात की आतिशबाजी से दुकान में लगी भीषण आग, देखें फिर क्या हुआ..
किसी की खुशी कभी-कभी किसी के लिए गम का सबब भी बन सकती है. मध्यप्रदेश के रीवा से एक ऐसा ही वाकया सामने आया है. यहां पर मंगलवार देर रात्रि निकल रही एक बारात में आतिशबाजी की जा रही थी. इसी दौरान एक जलता हुआ पटाखा पास की दुकान में जा गिरा. जिसके बाद वहां आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया.
मौन क्यों हैं खड़गे और राहुल गांधी, बोले-गोविंद सिंह कांग्रेस पटेरिया को निष्कासित करे
मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि राजा पटेरिया को इस मामले में जेल भेजा जा चुका है. बावजूद इसके राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है. अब इस मामले में प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि इतने बड़े मामले में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी को अपना वक्तव्य देना चाहिए, लेकिन वह दोनों मौन है. नरेंद्र मोदी जी किसी एक पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं है वह पूरे भारत वर्ष के प्रधानमंत्री हैं.
4 साल की मासूम का हौसला देखकर आपके उड़ जाएंगे होश, देखें बच्ची का जोश..
भारत को ऐसे ही भक्ति प्रधान देश नहीं कहा जाता. यहां आस्था एवं भाव से भरे ऐसे भक्त मिलते है कि आपको देखकर सहसा यकीन ही नहीं होगा. एक 4 साल की ऐसी मासूम भक्त इस समय मां नर्मदा की कठिन परिक्रमा कर रही है. यह परिक्रमा करीब साढ़े तीन हजार किमी. की होती है. इस मासूम के साथ उसके परिवार के 6 अन्य सदस्य भी चल रहे हैं. मां नर्मदा के प्रति अटूट आस्था रखनी वाली यह बच्ची प्रतिदिन 25 किमी. पैदल यात्रा करती है. अभी तक उसे यह यात्रा करते हुए करीब 2 माह बीत चुके हैं. उसे अभी और 2 माह लगेंगे. (you shocked to see courage of 4 year old innocent)