आज Kuno National Park के बड़े बाड़े में छोड़े जा सकते हैं 3 बचे हुए नामीबियाई चीते
तेंदुआ के बड़े बाडे से बाहर निकलते ही कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने रविवार को दो मादा चीता आशा और तिबलिश को रिलीज कर दिया है, अब तक 3 नर और 2 मादा चीतों को छोटे बाडो से बड़े बाडे में रिलीज किया जा चुका है. शेष तीन मादा चीतों को भी आज रिलीज किया जा सकता है.
Bharat Jodo Yatra: MP में यात्रा का 6वां दिन, बड़ा गणपति चौराहे से सांवेर तक कूच करेंगे राहुल गांधी
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में आज 6वां दिन है. यात्रा बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हो रही है और सांवेर में रात्रि विश्राम होगा. 10 बजे तक यात्रा बरौली गांव वैष्णव यूनीवर्सिटी के पीछे सांवेर रोड पर पहुंचेगी, जहां पर ब्रेक लिया जायेगा.
MP Weather Today जानिए आज के मौसम के हाल, इन जिलों में लुढ़केगा पारा, यहां बढ़ेगी ठंड
MP Weather Today: नवंबर का महीना खत्म होने के साथ ही अब प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज का मौसम शुष्क बना रहेगा, इसके बाद आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव होने के साथ ही ठंड भी बढ़ जाएगी.
Kuno Cheetah बड़े बाड़े से बाहर हुआ खूंखार तेंदुआ, अब मोदी के चीतों को कोई खतरा नहीं
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के वन अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर आई है. पिछले करीब 3 माह से वन विभाग के लिए सिरदर्द बना तेंदुआ अंततः रात में बड़े बाड़े से बाहर निकलते वक्त कैमरे में कैद हो गया. अधिकारियों को अब भरोसा हो गया है कि चीतों के बड़े बाड़े में कोई भी तेंदुआ नहीं है. चीतों के नामीबिया से आने के पहले बड़े बाड़े में 5 तेंदुए घुसे हुए थे. जिनमें से 4 तो चीतों के छोड़े जाने के पहले ही बड़े बाड़े से बाहर निकल गए थे. जबकि यह अकेला मादा चीता लंबे से समय से वन विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ था. तेंदुए के बाहर हाे जाने से अब मोदी के चीतों को कोई खतरा नहीं रहा.
जब गांव के तालाब में आया मगरमच्छ 7 फीट लंबा मगरमच्छ, फिर...
बैतूल के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के सालीमेट गांव के तालाब में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. दरअसल रविवार को एसटीआर की टीम मगरमच्छ का रेस्क्यू करने की पहुंची, लेकिन जाल छोटा होने के कारण टीम वापस लौट गई. फिलहाल टीम आज सोमवार को दोबारा बड़ा जाल लेकर मगरमच्छ का रेस्क्यू करने पहुंचेगी, वही मगरमच्छ की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम तैनात की गई है. जानकारी के अनुसार सालीमेट से करीब 3 किमी. दूर तवा नदी बहती है, संभावना जताई जा रही है कि जिले में हुई अत्यधिक बारिश के दौरान यह मगरमच्छ तवा नदी से सालीमेट के तालाब में पहुंच गया होगा. मगरमच्छ की लंबाई करीब सात फीट बताई जा रही है.