भोपाल। राजधानी की रातीबड़ और हबीबगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हबीबगंज पुलिस ने बीती रात एक निजी होटल में छापेमारी की थी, जहां जुआ खेल रहे आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. वहीं रातीबड़ पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों मामलों में करीब दो लाख रूपए भी बरामद किया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक निजी होटल में जुए का फड़ चल रहा है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को मौके से धर दबोचा और आरोपियों के पास से 1 लाख 91 हजार 500 रूपए नकद भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.