मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से शुरू हुई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं , करीब 11 लाख छात्र हो रहे शामिल - board examinations started

माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. 12वीं की परीक्षा कल से और 10वीं की परीक्षा आज से शुरू हुई है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्रदेशभर से करीब 19 लाख 38 हजार स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. कक्षा दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से 27 मार्च तक चलेगी.

10th board examinations started today
आज से शुरु हुई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं

By

Published : Mar 3, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:17 PM IST

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है, वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी. 10वीं में करीब 11 लाख 28 हजार,316 स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे हैं, वहीं 12वीं के 8 लाख 80 हजार 892 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. 10वीं-12वीं के कुल 19 लाख 38 हजार 308 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं.

आज से शुरु हुई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग पिछले कई महीनों से तैयारियां कर रहा था. 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 27 मार्च तक चलेगी. आज दसवीं का पहला पेपर संस्कृत विषय का था. छात्र-छात्राओं का कहना है कि इस बार उन्हें बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है.

10वीं की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3,936 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इनमें से 257 संवेदनशील और 536 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं. कुल संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या 793 है.

वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए 3,659 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस तरह 10वीं और 12वीं के लिए कुल 7,595 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details