भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है, वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी. 10वीं में करीब 11 लाख 28 हजार,316 स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे हैं, वहीं 12वीं के 8 लाख 80 हजार 892 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. 10वीं-12वीं के कुल 19 लाख 38 हजार 308 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं.
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग पिछले कई महीनों से तैयारियां कर रहा था. 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 27 मार्च तक चलेगी. आज दसवीं का पहला पेपर संस्कृत विषय का था. छात्र-छात्राओं का कहना है कि इस बार उन्हें बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है.