मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'रुक जाना नहीं' योजना के तहत 10वीं और 12वीं परीक्षा की शुरूआत

'रुक जाना नहीं' योजना के तहत आज से 10वीं और 12वीं की परीक्षा की शुरूआत हुई है. इसमें वो छात्र परीक्षा दे सकते हैं जो मेन एग्जाम में दो या दो से अधिक विषयों में फेल हुए हैं.

By

Published : Aug 17, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 5:25 PM IST

Mp board
एमपी बोर्ड

भोपाल। 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत आज से 10वीं और 12वीं की परीक्षा की शुरूआत हुई है. इसमें वो छात्र परीक्षा दे सकते हैं जो मेन एग्जाम में दो या दो से अधिक विषयों में फेल हुए हैं. प्रदेश भर से करीब दसवीं के 86 हजार और 12वीं के 67 हजार बच्चों ने 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत फॉर्म भरा है. एग्जाम के लिए 462 एग्जाम सेंटर जिला मुख्यालय पर बनाए गए हैं, जिससे किसी को असुविधा ना हो.

दसवीं की परीक्षाएं 17 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेंगी. वहीं 12वीं की परीक्षा 17 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेंगी. आज एमपी बोर्ड की 10वीं में संस्कृत और 12वीं जियोग्राफी विषय का एग्जाम हुआ. एग्जाम देकर बाहर निकले बच्चों का कहना था कि एग्जाम काफी अच्छा गया है, उन्हें उम्मीद है कि इस बार वे पास होंगे.

2016 में हुई थी योजना की शुरूआत

2016 में मध्य प्रदेश शासन ने 'रुक जाना नहीं' योजना की शुरुआत की थी. जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं में फेल होने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया गया था, जिसमें हर साल करीब डेढ़ लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होते हैं.

Last Updated : Aug 17, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details