भोपाल। राजधानी के नजीराबाद इलाके में 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों की सजगता और तुरंत निर्णय लेने की क्षमता के कारण एक गर्भवती महिला और उसके नवजात बच्चे की जान बच गई. नजीराबाद के जंगल क्षेत्र वाले गांव में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एम्बुलेंस को काल किया गया था. गांव से गर्भवती को लेकर 108 एंबुलेंस अस्पताल जा ही रही थी कि महिला को अत्याधिक पीड़ा होने लगी. इसके बाद 108 के ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) ने जंगल में ही महिला का प्रसव करवाया. प्रसव के बाद महिला और उसका बच्चा दोनों सकुशल है.
30 किलोमीटर दूर जंगल से आया था काल
दरअसल नजीराबाद थाना क्षेत्र की डायल 108 एम्बुलेंस जिसका हेडक्वार्टर नजीराबाद है उसको क्षेत्र के दूरस्थ जंगल वाले गांव कालापाठा में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने का कॉल मिला था. जिसपर डायल 108 के ड्राइवर जगदीश वंशकार और ईएमटी रोहित शर्मा उस गांव पहुंचे और महिला को नजीराबाद अस्पताल ले जाने लगे. कुछ दूर चलने के बाद महिला को बहुत तेज प्रसव पीड़ा हुई. ईएमटी ने महिला के साथ मौजूद महिला और पुरुष को स्थिति से अवगत कराते हुए एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने की बात कहीय जिसको उन्होंने मान लिया फिर उसके बाद ईएमटी रोहित शर्मा ने अपनी सूझ बूझ से महिला का डायल 108 में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया. महिला ने एक स्वस्थ लड़के को जन्म दिया. इसके बाद दोनों को नजीराबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.