मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी आज, CM शिवराज ने किया नमन - 100th Birth Anniversary Celebration of Rajmata Scindia

12 अक्टूबर 2020 को विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी के अवसर पर CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

CM Shivraj Singh Chauhan
CM शिवराज ने किया माल्यार्पण

By

Published : Oct 12, 2020, 10:41 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 11:29 AM IST

भोपाल। आज भारतीय जनता पार्टी राजमाता विजियाराजे सिंधिया की 100वीं जयंती समारोह अयोजित कर रही है, इसी कड़ी में CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके अलावा राजमाता सिंधिया की 100वीं जयंती समारोह को लेकर प्रदेश कार्यालय में राजमाता सिंधिया के जीवन पर एक प्रदर्शनी लगाई गई है.

CM शिवराज ने किया माल्यार्पण

100 रुपए के सिक्के हुए जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजमाता सिंधिया की 100वीं जयंती के अवसर पर 100 रुपए का सिक्का जारी किया है. इसके साथ ही राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी मुख्यालय में राजमाता सिंधिया के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है. वहीं ग्वालियर में भी राजमाता सिंधिया को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पौत्र राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया शामिल होंगे.

राजमाता सिंधिया की 100वीं जयंती समारोह

ये भी पढ़ें-विजया राजे सिंधिया की जयंती, पीएम मोदी ने जारी किया ₹100 का सिक्का

इसके पहले भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और 12 अक्टूबर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी वर्ष पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details