भोपाल। इंदौर के राधा स्वामी के बाद अब भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 1000 बिस्तरों का क्वॉरेंटाइन सेंटर शुरू किया गया है. यहां कोविड मरीजों के लिए लगाए गए बेड के पास मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, हॉट वॉटर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. यही नहीं एडमिट होने वाला पेशेंट सकारात्मक रहे, इसके लिए रामायण और महाभारत का हर रोज प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए कोविड सेंटर में एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है.
पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने किया था शुभारंभ
पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस 1000 बेड की करंट टाइम सेंटर का मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचकर शुभारंभ किया था. क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोरोना के माइल्ड और मोटरेट पेशेंट को रखा जाएगा. कोविड सेंटर को भारतीय जनता पार्टी की भोपाल इकाई ने तैयार कराया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर मरीजों को व्यस्त रखने के लिए तमाम तरह की सुविधाएं जुटाई गई है. यहां मरीजों के लिए हर रोज योगा सेशन होगा, साथ ही एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर हर रोज रामायण और महाभारत के एपिसोड दिखाएं जाएंगे. यह क्वॉरेंटाइन सेंटर ऐसे लोगों के लिए तैयार किया गया है, जिनके पास कोरोना संक्रमित होने पर घर पर आइसोलेट होने के लिए अलग से जगह नहीं है, ताकि परिवार को संक्रमण से बचाया जा सके.
सेंटर को बांटा अलग-अलग महापुरुषों के नाम पर