भोपाल| प्रदेश में जारी कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मार्च माह में लॉकडाउन लागू किया गया था, लेकिन उसके बाद स्थिति को सुधरता देख लॉकडाउन को हटा लिया गया था और अनलॉक वन की शुरुआत हुई थी. उस दौरान सरकार के द्वारा सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों की शत-प्रतिशत और कर्मचारियों की 30 से 50 प्रतिशत उपस्थिति शुरू कर दी गई थी, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में संक्रमण एक बार फिर बढ़ने के बाद 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसे दृष्टिगत रखते हुए सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या को और कम कर दिया गया था लेकिन अब पूर्व में जारी किए गए आदेश को एक बार फिर संशोधित कर दिया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव ललित दाहिमा के द्वारा अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव एवं सचिव मध्यप्रदेश शासन एवं समस्त विभाग अध्यक्ष को आदेश जारी कर बताया गया है कि पूर्व में जो आदेश जारी किया गया था वह केवल लॉकडाउन अवधि तक के लिए ही था जो 4 अगस्त को प्रातः 5 बजे समाप्त हो चुका है. इसका आशय यह है कि वर्तमान में भोपाल स्थित समस्त राज्य स्तरीय कार्यालयों में उपस्थिति विभागीय परिपत्र 20 मई 2020 के अनुसार दोबारा यथावत रहेगी और अधिकारी शत प्रतिशत एवं कर्मचारी 50 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराएंगे.