भोपाल। मध्यप्रदेश में लागातार कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. आज प्रदेश में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1687 हो गई है, जबकि अब तक 83 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है और 203 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौटे हैं. इसके अलावा 1367 मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. 34 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, पूरे प्रदेश में 461 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.
इंदौर में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले
कोरोना वायरस का हॉटस्पाट बन चुके इंदौर में आज 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 945 हो गई है. इंदौर में 53 मरीजों की मौत हुई है और 82 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 790 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है और 20 मरीज गंभीर हैं. जिले में 170 कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं.