भोपाल। पन्ना में परिवार की लड़की को घर से भागने में मदद करने के शक में उसकी सहेली की आंखों में कथित रूप से तेजाब डालने (Panna Acid Attack) की सूचना से सनसनी फैल गई, राज्य में इस तरह की ये कोई पहली घटना नहीं हैं, पिछले 6 सालों में एसिड अटैक की करीब 100 घटनाएं हो चुकी हैं. एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश एसिड अटैक की घटनाओं के मामले में देश में तीसरे स्थान पर है. वैसे कानून में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त सजा के प्रावधान किए गए हैं, एसिड अटैक की कोशिश करने पर भी कड़ी सजा के कानूनी प्रावधान हैं. इसके बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.
एसिड अटैक में देश में तीसरे स्थान पर एमपी
तमाम सख्ती के बाद भी एसिड अटैक की भयाभह घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं, पिछले साल देश भर में 179 घटनाएं एसिड अटैक की हुई, इसमें से 13 घटनाएं मध्यप्रदेश की हैं. एसिड अटैक की घटनाओं के मामले में मध्यप्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है, इस तरह की सबसे ज्यादा घटनाएं पश्चिम बंगाल में 51 हुई हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 30 और मध्यप्रदेश में साल 2020 में 13 घटनाएं हुई थी. इस साल प्रदेश में एसिड अटैक की तीन घटनाएं अब तक हो चुकी हैं.
6 साल में करीब 100 घटनाएं हुई
मध्यप्रदेश में पिछले 6 सालों में एसिड अटैक (MP Ranks Third in Acid Attack) की करीब 100 घटनाएं हो चुकी हैं, महिला अधिकार कार्यकर्ता रोली शिवहरे के सूचना का अधिकार कानून के जरिए मांगी गई जानकारी से पता चला है कि एसिड अटैक की सबसे ज्यादा घटनाएं इंदौर में हुई हैं.
- साल 2015 में 18
- साल 2016 में 9
- साल 2017 में 13
- साल 2018 में 30
- साल 2019 में 16
- साल 2020 में 13
इस साल ये घटनाएं हुई
- 28 जून 2021 को ग्वालियर में नवविवाहिता को उसके पति ने जबरन तेजाब पिला दिया था, जिसकी दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई, आरोपी दहेज की मांग को लेकर परेशान कर रहा था.
- 18 जून 2021 को रीवा जिले के पनासी गांव में दो बच्चों के पिता ने दो नाबालिग भातीजियों के साथ सो रही युवती पर एसिड फेंक दिया था, आरोपी युवती से एकतरफा प्रेम करता था. युवती के शादी करने से इनकार करने पर आरोपी ने तेजाब फेंक दिया था, जिसमें युवती बुरी तरह झुलस गई थी. जबलपुर का सर्राफा बाजार
पन्ना की घटना में नहीं हुआ एसिड का उपयोग: गृह मंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पन्ना एसिड अटैक की घटना पर कहा है कि प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र की घटना प्रदेश को देश भर में शर्मसार और कलंकित करने वाली है. उधर पन्ना की दर्दनाक घटना पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने अकउआ का दूध पानी में मिलाकर पीड़िता की आंखों में डाला था, जिसके चलते पीड़िता की आंखों को नुकसान नहीं पहुंचा है, उसका इलाज कराया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
कड़ी निगरानी में हो एसिड की बिक्री: रिटायर्ड डीजी
एसिड अटैक की घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए राज्य सरकार ने एसिड बिक्री के लिए सख्त प्रावधान किए हैं, नियमों के मुताबिक एसिड बेचते समय संबंधित व्यक्ति से खरीदने का कारण और उसकी पूरी जानकारी रजिस्टर में नोट करके रखनी पड़ती है, इसके बाद भी कोई भी व्यक्ति आसानी से इसे खरीद लेता है. रिटायर्ड डीजी आरएलएस यादव कहते हैं कि एसिड अटैक की घटनाओं को रोकने के लिए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और एसिड की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है. वैसे पिछले कुछ समय में इस तरह की घटनाओं में कमी आई है. पहले जबलपुर में इस तरह की बहुत घटनाएं होती थी, बाद में सख्ती के बाद इसमें कमी आई है.