भोपाल| राजधानी में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश का क्रम जारी है, निसर्ग तूफान की वजह से आई नमी के कारण प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई है. हालांकि शुक्रवार को दिन में मौसम पूरी तरह से खुला हुआ था और तेज धूप दिखाई दे रही थी, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने अपना रुख बदल लिया वातावरण में नमी रहने से उमस ने भी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. शहर में दिन के समय धूप निकल रही है तो वहीं शाम को मूसलाधार बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार शाम और रात के समय गरज चमक के साथ बारिश हुई है. इस दौरान तेज हवाओं का दौर भी देखने को मिला है.
राजधानी में शुक्रवार को देर शाम करीब आधे घंटे की बारिश से 2 सेंटीमीटर तक पानी गिरा है. वहीं रात के समय लोगों को ठंड का एहसास भी होने लगा है, हालांकि अचानक आई तापमान में गिरावट से लोग काफी खुश हैं, क्योंकि इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी निजात मिली है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री दर्ज हुआ है, जो सामान्य से 7 डिग्री कम रहा है, साथ ही गुरुवार को अधिकतम तापमान (22 .6) के मुकाबले 10 डिग्री अधिक रहा है, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है, जो सामान्य से 8 डिग्री कम रहा है, वर्ष 2009 से अभी तक जून माह का यह सबसे कम न्यूनतम तापमान है, इसके पूर्व 19 जून 2012 को न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज हुआ था.