मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में NEET का आयोजन, एमपी के 10 हजार छात्र देंगे परीक्षा - MP NEET Exam Center

कोरोना काल के बीच आज देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन किया जा रहा है. भोपाल में भी 26 केंद्रों पर NEET की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. एमपी के 10 हजार छात्र NEET परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

Students arrive at the examination center
परीक्षा केंद्र पर पहुंचे छात्र

By

Published : Sep 13, 2020, 12:47 PM IST

भोपाल। कोरोना काल में रविवार को देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में भी आज 144 केंद्रों पर नीट की परीक्षाएं आयोजित कि जा रही हैं.

एमपी के 10 हजार छात्र देंगे परीक्षा

वहीं राजधानी भोपाल में भी 26 केंद्रों पर NEET की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. NEET की परीक्षा में एमपी के 10 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं. वहीं भोपाल में 600 के करीब छात्र नीट की परीक्षा देंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भोपाल के 26 परीक्षा केंद्रों पर खास व्यवस्थाएं की गई हैं.

मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली नीट की परीक्षा आज देशभर में आयोजित की जा रही हैं. जिसमें लाखों छात्र शामिल हो रहे हैं. बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते नीट की परीक्षा देरी से आयोजित की जा रही हैं.

2 से 5 बजे की एक ही शिफ्ट में होगी सभी छात्रों की परीक्षा

बताया जा रहा है 2 बजे से 5 बजे की एक ही शिफ्ट में राजधानी भोपाल में सभी छात्रों की परीक्षाएं कराई जाएंगी. कोरोना वायरस को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के लिए खास व्यवस्था की गई है.

परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को ग्लब्स, मास्क और पानी की बोतल के साथ परीक्षा केंद्रों पर एंट्री दी जाएगी. वहीं छात्रों के लिए वाहन की सुविधा भी की गई है. प्रदेश के अलग-अलग जिले से आने वाले छात्रों के लिए बसों की सुविधा सरकार की ओर की गई है. वहीं राजधानी भोपाल के छात्रों के 30 मैजिक वाहनों की व्यवस्था की गई है, शहर के अलग अगल क्षेत्रों से छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details