भोपाल।मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि खरगोन में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. जिला प्रशासन अपने स्तर पर कर्फ्यू में ढील दे रहा है. खरगोन हिंसा मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 159 है. 106 आरोपी अभी फरार हैं, जिन पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है. गृह मंत्री ने रोहिंग्या घुसपैठियों के बारे में कहा है कि प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया गया है कि विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ सघन अभियान चलाएं. उन्होंने बताया कि मकान मालिक और लोगों से पूछताछ करना, इंटेलिजेंस के माध्यम से जानकारी लेना और एक अभियान चलाकर इन सभी की शिनाख्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
कांग्रेस का अभियान सिर्फ सोशल मीडिया पर :कांग्रेस के सदस्यता अभियान पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने हर अभियान में फिसड्डी ही रहेगी. घर चलो, घर-घर चलो अभियान की दुर्गति हुई. ऐसे ही सदस्यता अभियान का हुआ. कांग्रेस का कोई भी अभियान जमीन पर नहीं, सिर्फ ट्विटर ओर अखबारों पर ही चलता है. दिग्विजय सिंह के आरोप है कि भाजपा अर्ध सत्य दिखाती है और पूरे देश में इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह एफआईआर कराएंगे. उस पर कार्रवाई अलग विषय है लेकिन इतनी बात तो सत्य है कि जहां भी हिंदुओं को अपमानित करने की बात होगी, उसको वो जरूर कोड करेंगे. यह जयचंदों जैसी मानसिकता उनमें आई कहां से. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को एक मिनिट नहीं लगा खरगोन की घटना पर ट्वीट करने में. दिग्विजय सिंह को पूरे मध्यप्रदेश की जनता समझती है. उनके भाव को भी समझ सकती है.