इंदौर। पांच साल पहले पलासिया थाना क्षेत्र में फर्जी चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी और 10 हजार के इनामी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने धार से गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी को 2 माह पहले ही देवास से गिरफ्तार किया था. इस मामले में 15 से अधिक आरोपी हैं और सभी पर दस हजार रुपए का इनाम है और उनकी तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है.
दस करोड़ की ठगी की थी :पुलिस के मुताबिक 2017 में पलासिया थाना क्षेत्र में एक चिटफंड कंपनी खोली गई थी. इसमें अधिक ब्याज और पैसा दोगुना करने का लालच देकर सैकड़ों लोगों से 10 करोड़ से अधिक की ठगी हुई थी. इसके बाद कंपनी ऑफिस बंद कर फरार हो गई थी. इस मामले में पलासिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. कंपनी में एक दर्जन से अधिक डायरेक्टर थे, जो अलग-अलग शहरों में रहते थे. इनमें से 5 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बाकी 5 साल से फरार हैं.