मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: नाट्य विद्यालय के 10 छात्र कोरोना से संक्रमित, निदेशक को शो कॉज नोटिस जारी

मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय में 10 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए. इस बात की जानकारी लगते ही संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने नाट्य विद्यालय के निदेशक आलोक चटर्जी के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है.

Culture Minister Usha Thakur
संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर

By

Published : Dec 15, 2020, 9:35 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय में 10 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है. इस लापरवाही की जानकारी लगते ही संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने तत्काल नाट्य विद्यालय के निदेशक आलोक चटर्जी के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया. साथ ही कक्षा संचालित करने संबंधी सभी पत्राचारों की जानकारी मांगी गई है. इस दौरान अगर लापरवाही पाई जाती है, तो कठोर कार्रवाई की जायेगी.

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि, 'मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय में 10 छात्रों का कोरोना पॉजिटिव निकलना बड़ा मामला है. हमने इसको संज्ञान में लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.' उन्होंने कहा कि, 'स्कूल कॉलेज बंद हैं, तो क्लास लगाना या भीड़ एकठ्ठा करना समझदारी नहीं कहलाती. ऐसी स्थिति में सच्चाई सामने आने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.' वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक आलोक चटर्जी ने कहा कि, 'इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है. मैं आपके ही मुंह से यह बात सुन रहा हूं.'

नाट्य विद्यालय के 10 छात्र कोरोना संक्रमित
क्या हैं मामला ?
मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय में 2 दिनों पहले 3 छात्रों की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद सभी 26 छात्रों की जांच की गई थी, जिसमें 10 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए. इसके अलावा सोमवार को पुराने सत्र के 20 छात्रों के सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

कोरोना मामले के बाद नाट्य विद्यालय को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. विद्यालय पर आरोप है कि, वहां कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया, जिसकी वजह से 10 छात्र संक्रमित पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details